सन 1901 में खोजकर्ताओं को समुद्र से एक यंत्र मिला. इसकी बनावट बहोत पेचीदा थी और दिखने में ये एक गणनयंत्र जैसा दिख रहा था. इस लिए इसे Ancient Computer माना गया. खोजकर्ताओ के अनुसार इसे 87-150 BCE के बीच के बनाया होंगा. यानी ये क़रीब 2000 सालों से भी ज़्यादा पुराना है. और वैज्ञानिक मानते है की इसे प्राचीन ग्रीस के इंजीनियरो द्वारा बेबिलोनियन अंकगणना के अनुसार सूर्य और चंद्रग्रहण की भविष्यवाणी करने के लिए बनाया गया था.
इस यंत्र के पुर्ज़े जब निकाले गए तो पता चला के इसके 82 अलग अलग पार्ट्स थे. और उनपर प्राचीन ग्रीक भाषा के अक्षर और कोड लिखे थे.
इसे Antikythera Mechanism के नाम से भी जाना-जाता है. क्यूँकी ये यंत्र Greek Island of Antikythera कहे जाने वाले विस्तार के समुद्रतल से 148 फ़िट नीचे दबा मिला था. हज़ारों सालों से समुद्र में दबेपड़े रहने के बाद भी आज ये हमें हाथ लगी सबसे अहम खोजो में से एक है.
Leave a Reply