“अभी आपको अपने टीचर भयानक लग रहे होंगे. क्यूँकी अभी तक आपको अपने बॉस का परिचय नहि हुआ है.”
“कोलेज की डिग्री ख़त्म करते ही पाँच आँकड़ो की नोकरी की अपेक्षा मत रखो. कोई ड़ाईरेक्ट वाइस प्रेसिडेंट नहि बन जाता.”
“महेनत से पढ़ाई करने वाले विध्यर्थी का कभी मज़ाक़ मत उड़ाओ. हो सकता है आपको उसके वहाँ नोकरी करनी पड़े.”
“लगातार आगे बढ़ने वाले इंसान का मोरल कभी मत तोड़ना. फिर भले ही उसकी गति कितनी ही धीमी क्यूँ ना हो. वो कभी भी अपनी मंज़िल को हांसिल कर सकता है.”
“प्रोत्साहन इनाम सिर्फ़ स्कूल में ही मिलता है. बाहर की दुनिया में हारनेवाले को लोग दूसरा मौक़ा नहि देते.”
“जो एक बार होता है वो दूसरी बार नहि होंगा. पर जो दूसरी बार होता है वो तीसरी बार ज़रूर होंगा.”
“आपके विचार हमेशा आपके आसपास रहेने वाले पाँच लोगों के विचारों पर ही आधारित होते है.”
“याद रहे, इंसान अपनी सही पहचान नहि बताता, समय ही उसकी असली पहचान बता देता है.”
“कब बोले, क्या बोले, और कब मौन रहे बस इतना आ जाए तो जीवन सार्थक हो जाए.”
“जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है.”
“जिनसे कोई उम्मीद नही होती अक्सर वही लोग कमाल कर जाते हैं!”
It is too good