चलिए आज कुछ मजेदार मनोवैज्ञानिक फैक्ट्स के बारेमे जानते है. जिनको जानकर आप उसका उपयोग अपने जीवन में भी कर सकते है.
– जिन महिलाओ के दोस्त आसानी से नही बनते, उनका IQ (Intelligence quotient) ज्यादा होता हैं.
– याद रहे, जो लोग परवाह नहीं करने का दिखावा करते हैं, अक्सर वो सबसे अधिक परवाह करते हैं.
– एक मनोवैज्ञानिक फेक्ट यह भी है के आप अगर किसी व्यक्ति से अधिक बात करेगे और लगातार कुछ समय तक एक दुसरे की आँखों में देखते रहेंगे तो उस व्यक्ति के साथ प्यार होनेकी संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती हैं.
– आपके पहनावे का सीधा असर आपके मूड पर होता हैं, इसलिए अच्छे कपड़े पहने और ज्यादा खुश रहे.
– जो लोग और की बुराई करते हैं उनमे आत्मविश्वास की कमी होती हैं.
– जायदातर बुद्धिमान व्यक्ति अपने को कम आंकते हैं जबकि अक्सर अज्ञानी अपने आप को परफेक्ट समझते हैं.
– जो लोग ताना समझने में बढ़िया होते हैं वो अक्सर दिमाग पढ़ने में अच्छे होते हैं.
– आप ऑनलाइन डेटिंग करो या ऑनलाइन खरीदारी, दोनों के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत एक सामान ही हैं.
– यदि आप कुछ भूल गए हो, तो आंखे बंद करके उसे याद करने की कोशिस करो. ऐसा करने से वो चीज जल्दी याद आती हैं.
– जब आप किसी को अपनी बात बता रहे हों और वो चुप हैं, कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, तो समज लो के वो आपकी बात सुनना नही चाहता.
– वैज्ञानिक ये साबित कर चुके है कीं, जब कोई व्यक्ति मर जाता है तो उसका दिमाग 7 मिनट तक जिंदा रहता हैं जिसमे वो अपने जीवन कि सभी यादें एक सपने की तरह देखता हैं.
– जब आप कुंवारे होते हैं तो आपको शादीशुदा लोग ज्यादा खुश नज़र आते हैं और शादी के बाद आपको कुंवारे ज्यादा प्रसन्न नज़र आते हैं.
– जो इन्सान सब को खुश रखने की कोशिश करता हैं, आखिर मे वो सबसे अधिक दु:खी होता हैं.
– मुर्ख सवालो का जवाब तुरंत कटाक्ष के साथ देने वाले का मस्तिष्क अधिक स्वस्थ होता हैं.
– यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते है तो आपके दिमाग के लिए उससे झूठ बोलना बड़ा मुश्किल हो जाता हैं.
– जैसा आपका दिमाग सोचता हैं वैसा ही आपकी cell react करती हैं. इसलिए अधिक नेगेटिव सोचने पर आपको बीमार जैसा महसूस होने लगता हैं.
– कोई जब छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाये, तो मानो के उसे आपके साथ और प्यार की जरूरत हैं।
– आप अपने शरीर को जितना ज्यादा आराम दोंगे उतना ज्यादा वो मांगेगा. और जोतना उससे काम लोंगे उतना ज्यादा वो करेंगा.
– झूठ बोलने के महारथी लोग दूसरों का झूठ पकड़ने में भी तेज होते हैं.
– शरीर की हर कोशिका पर आपके विचारो का प्रभाव पड़ता है. नकारात्मक सोच से रोगप्रतिरोधक क्षमता घट जाती है और आप बीमार भी हो जाते हैं.
– सूर्य की रौशनी में ज्यादा समय बिताने वालों को स्ट्रेस, डिप्रेशन कम होता है.
– पैसा काफी हद तक हमारे जीवन में खुशियाँ ला सकता है. पर रिसर्च बतातें हैं कि 15 लाख सालाना से ज्यादा पैसा पाने के बाद, पैसा आपकी खुशियों में कुछ खास वृद्धि नहीं करता.
– 90% लोग मेसेज करते समय ऐसी बाते लिख डालते हैं जो वो सामने से कभी नहीं कह सकते.
good article
मनोविज्ञान रोचक तथ्य के बारे में आपने बहुत अच्छी पोस्ट शेयर करी है मैंने भी एक फैक्ट वेबसाइट बनाई है आप मेरे ब्लॉग पर भी जरूर विजिट करें और अपना फीडबैक दें Factguide.net
nice post sir..
read more amazing facts in hindi
रोचक तथ्य – Amazing Facts In Hindi