हमारे सूर्यमंडल को खंगालते हुए हम अब पहोच चुके है सातवें ग्रह अरुण (Uranus) पर. Uranus सूर्य से 2.8 अरब किलोमीटर दूर है। बृहस्पति और शनि की तरह ये ग्रह भी गैस जायेंट है. Uranus को सबसे पहले 13 March 1781 मे Willam Herschel ने ढूंडा था। 27 उपग्रह रखने वाले Uranus का तापमान -224°C रहता है। Uranus 84 सालो मे एक बार सूर्य की परिक्रमा पुरी करता है, और यहाँ 42 वर्ष तक रात और 42 वर्ष तक दिन रहता है, इसका कारण है की Uranus का Equator 90 डिग्री के कोण पर मौजूद है. क्यूँकि यह ग्रह अपनी धुरी पर क़रीब 97 डिग्री पर जुका हुआ है। इस वजह से इसका एक Pole (ध्रुव) 42 साल तक सूर्य के सामने रहता है और दूसरा अंधेरे में रहता है।
सूर्यमंडल में शुक्र के अलावा Uranus दूसरा ग्रह है जो अन्य ग्रहों से विरुद्ध दिशा में रोटेट करता है। Uranus के पास भी शनि ग्रह के जैसे रिंग्स है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है; Zeta, 6, 5, 4, Alpha, Beta, Eta, Gamma, Delta, Lambda, Epsilon, Nu and Mu. Uranus मुख्य हाइड्रोजन, हिलियम और मिथेन से बना हुआ है जिसके कारण सूर्य से मिलने वाले लाल किरणो को अवशोषित करके यह नीले रंग को या हल्के हरे रंग को दिखाता है। अगर आप पृथ्वी पर 100kg के है तो यहा 92kg के होंगे।
sir kya ma apka student ban sakta hu because you are a good techar sir thanks